+1 vote
in Class 11 by kratos

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer

कई बार किसी की बोली बात जिंदगी में लंबे अरसे तक हमें प्रेरित करती रहती है, जिससे प्रेरित होकर हम अपने मुश्किल समय का सामना आसानी से कर लेते हैं. अगर आप में यह हुनर है तो आप बन सकते हैं मोटिवेशनल स्पीकर. इस पेशे की अनेक खूबियों में एक यह है कि इसमें एक जगह बैठ कर काम करने की बंदिश नहीं है, वहीं दूसरी ओर की गई मेहनत का रिटर्न भी आकर्षक होता है.

कैसे करते हैं काम:

मोटिवेशनल स्पीकर्स कुछ भी शुरू करने से पहले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. इसके बाद ही वे उन्हें प्रेरित करने की शुरुआत करते हैं. इसके लिए आपको अच्छे-खासे होमवर्क की जरूरत पड़ती है. बातें करने के लिए आपके पास जानकारी का खजाना होना चाहिए. इसके लिए आपको समाज, स्थान और देश-प्रदेश के लोगों के कल्चर, लाइफ स्टाइल आदि के बारे में जानकारी रखनी होगी.

कोर्सेज:

कुछ मैनेजमेंट स्कूल्स में स्पीकिंग पावर पर काम करवाया जाता है. यह ऐसी फील्ड है, जिसमें आप कई क्षेत्रों के लोगों को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. इसलिए आप अपनी तैयारी के रूप में जितने ज्यादा क्षेत्रों के बारे में संभव हो, अपनी जानकारी बढ़ाएं. तभी तो आप उन लोगों को आगे बढ़ने, पैसे कमाने और नैतिक रूप से सबल होने के लिए प्रेरित कर सकेंगे.

योग्यता:

आपकी बातों में नयापन होना बेहद जरूरी है. तभी लोग भी आपको सुनेंगे. मोटिवेशनल स्पीकर में उत्साह, विश्वसनीयता, आत्मविश्वास जैसे गुण भरे हुए होने चाहिए. इसके लिए फिलॉस्फी से लेकर लिटरेचर तक हर तरह की किताबें पढ़नी चाहिए. कंरट अफेयर्स से भी खुद को अपडेट रखना चाहिए. मोटिवेशनल स्पीकर बनने के यह भी जरूरी है कि आप एक सामाजिक व्यक्ति हों.

अवसर:

आजकल बहुत सी कंपनियां, एजेंसियां, एनजीओ, मैनेजमेंट सहित अन्य दूसरे स्कूल-कॉलेज मोटिवेशनल स्पीकर को नियुक्त करने लगे हैं. इसके अलावा कुछ खास कार्यक्रमों में भी मोटिवेशनल स्पीकर्स को आंमत्रित किया जाता है.

...