+2 votes
in Class 12 by kratos

bhaktin ka durabhagya bhi usse kam hathi nahi tha

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer

भक्तिन का दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ता था-

1- बचपन में ही माँ की मृत्यु ।

2- विमाता की उपेक्षा ।

3- भक्तिन(लक्ष्मी) का बालविवाह ।

4- पिता का निधन ।

5- तीन-तीन बेटियों को जन्म देने के कारण सास और जिठानियों के द्वारा भक्तिन की उपेक्षा ।

6- पति की असमय मृत्यु ।

7- दामाद का निधन और पंचायत के द्वारा निकम्मे तीतरबाज युवक से भक्तिन की विधवा बेटी का जबरन विवाह ।

8- लगान न चुका पाने पर जमींदार के द्वारा भक्तिन का अपमान।

...