+3 votes
in Class 12 by kratos

मान लीजिए कि f(a) = 3x द्वारा परिभाषित फलन f : R → R है। सही उत्तर चुनिए :

(a) f एकैकी आच्छादक है

(b) f बहुएक आच्छादक है।

(c) f एकैकी है परन्तु आच्छादक नहीं है

(d) f न तो एकैकी है और न आच्छादक है।

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer

इससे सिद्ध होता है कि सहडोमेन R का स्वेच्छ अवयव y, डोमेन R के किसी-न-किसी अवयव का f-प्रतिबिम्ब अवश्य है। फलन f का परिसर = सहडोमेन R, फलन / आच्छादक है। इसलिए f एकैकी तथा आच्छादक है। अतः विकल्प (a) सही है।

...