+3 votes
in Class 12 by kratos

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) सारणिक एक वर्ग आव्यूह है।

(B) सारणिक एक आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है।

(C) सारणिक एक वर्ग आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है।

(D) इनमें से कोई नहीं।

1 Answer

+5 votes
by kratos
 
Best answer

हम जानते हैं कि प्रत्येक n क्रम के वर्ग आव्यूह A = [aij] जहाँ aij = A का (ij) वा अवयव है, को किसी व्यंजक या संख्या के साथ संबद्ध किया जा सकता है जिसे सारणिक कहते हैं।

अतः विकल्प (C) सही है।

...