+1 vote
in Class 12 by kratos

किसी सेल से 0.6 ऐम्पियर धारा लेने पर उसकी टर्मिनल वोल्टता 1.6 वोल्ट हो जाती है तथा 0.8 ऐम्पियर धारा लेने पर टर्मिनल वोल्टता 1.3 वोल्ट हो जाती है। सेल का वैद्युत वाहक बल तथा आन्तरिक प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।

1 Answer

+5 votes
by kratos
 
Best answer

दिया है, I

1 = 0.6 ऐम्पियर, V1 = 1.6 वोल्ट

I2 = 0.8 ऐम्पियर, V2 = 1.3 वोल्ट

सेल के सिरों पर विभवान्तर V = E – Ir

पहली स्थिति में, 1.6 = E – 0.6 x r …….(1)

दूसरी स्थिति में, 1.3 = E – 0.8 x r ……..(2)

समीकरण (1) व (2) को हल करने पर,

सेल का वैद्युत वाहक बल E = 2.5 वोल्ट

तथा सेल का आन्तरिक प्रतिरोध r = 1.5 ओम

...