+1 vote
in Class 12 by kratos

निम्नलिखित अवरोधों के अन्तर्गत Z = 5x + 10y का न्यूनतमीकरण तथा अधिकतमीकरण कीजिए

x + 2x ≤ 120; x + y ≥ 60; x – 2y ≥ 0, x, y ≥ 0

1 Answer

+4 votes
by kratos
 
Best answer

सर्वप्रथम हम निम्नलिखित रेखाओं

x + 2y = 120 …(i)

x + y = 60 …(ii)

x – 2y = 0 …(iii)

x = 0 …(iv)

y = 0 …(v)

के आलेख खींचते हैं। स्पष्ट है कि सुसंगत क्षेत्र (छायांकित) ADEC परिबद्ध है। जिसके कोनीय बिन्दु हैं A (120, 0), D(60, 30), E(20, 40), C (60, 0) कोनीय बिन्दुओं पर उद्देशीय फलन Z का मान ज्ञात करते हैं।

अत: C (60, 0) पर Z का न्यूनतम मान 300 है और A(120, 0) और D(60, 30) पर Z का अधिकतम मान 600 है अर्थात् AD के प्रत्येक बिन्दु पर Z का अधिकतम मान 600 है।

...