+3 votes
in Class 12 by kratos

निम्न अवरोधों के अन्तर्गत Z = -x + 2y का अधिकतमीकरण कीजिए

x ≥ 3; x + y ≥ 5;

x + 2y ≥ 6; y ≥ 0

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer

सर्वप्रथम हम रेखाओं

x = 3 …(i)

x + y = 5 …(ii)

x + 2y = 6 …(iii)

y = 0 …(iv)

के आलेख खींचते हैं।

स्पष्ट है कि सुसंगत क्षेत्र (छायांकित) अपरिबद्ध है। जिसके कोनीय बिन्दु A (6,0), B (4, 1) और C(3, 2) हैं। अब हम कोनीय बिन्दु पर Z का मान ज्ञात करते हैं।

सारणी से स्पष्ट है कि Z का अधिकतम मान बिन्दु (3, 2) पर है। परन्तु चूंकि क्षेत्र अपरिबद्ध है अतः z का यह मान अधिकतम हो सकता हैं और नहीं भी।

यह ज्ञात करने के लिए असमिका -x + 2y >1…(v) का आलेख खींचते हैं। आलेख द्वारा प्राप्त खुले अर्द्धतल व सुसंगत क्षेत्र में उभयनिष्ठ बिन्दु हैं। अतः Z का कोई अधिकतम मान सम्भव नहीं है।

...