+3 votes
in Class 12 by kratos

एक कारखाने में टेनिस के रैकेट तथा क्रिकेट के बल्ले बनते हैं। एक टेनिस रैकेट बनाने के लिए 1.5 घण्टा यांत्रिक समय तथा 3 घण्टे शिल्पकार का समय लगता है। एक किक्रेट बल्ले को तैयार करने में 3 घण्टे यांत्रिक समय तथा 1 घण्टा शिल्पकार का समय लगता है। एक दिन में कारखाने में विभिन्न यंत्रों पर उपलब्ध यांत्रिक समय के 42 घण्टे और शिल्पकार समय के 24 घण्टे से अधिक नहीं हैं।

(i) रैकेटों और बल्लों को कितनी संख्या में बनाया जाए ताकि कारखाना पूरी क्षमता से कार्य करें?

(ii) यदि रैकेट और बल्ले पर लाभ क्रमशः Rs 20 तथा RS 10 हों, तो कारखाने का अधिकतम लाभ ज्ञात कीजिए यदि कारखाना पूरी क्षमता से कार्य करे।

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer

(i) माना रैकेट बनाने की संख्या = x और बल्ले बनाने की संख्या = y दिये गये आँकड़ों से निम्न सारणी बनाते हैं

इसलिए हम इस रैखिक प्रोग्रामन समस्या को इस प्रकार लिख सकते हैं

Z = x + y का अधिकतम मान निकालें।

जबकि 1.5x + 3y ≤ 42

अर्थात् x + 2y ≤ 28 …(i)

3x + y ≤ 24 …(ii)

x ≥ 0 …(iii)

y ≥ 0 …(iv)

उपरोक्त असमिकाओं के संगत समीकरणों में बदलकर आलेख खींचते हैं।

चित्र से स्पष्ट है कि सुसंगत क्षेत्र OABC (छायांकित) परिबद्ध है। जिसके कोनीय बिन्दु O(0, 0), A(8, 0), B(4, 12), C(0, 14) हैं।

अब हम कोनीय बिन्दुओं पर Z का मान ज्ञात करते हैं

चूंकि B(4, 12) पर Z अधिकतम है।

इसलिए रैकेट की संख्या = 4; बल्लों की संख्या = 12

(ii) लाभ फलन P = 20x + 10y; लाभ अधिकतम है जब x = 4, y = 12

अधिकतम लाभ = 20 x 4 + 10 x 12 = 80 + 120 = Rs 200

...