+3 votes
in Chemistry by kratos

ठोसों द्वारा गैसों के अधिशोषण पर दाब एवं ताप के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

1 Answer

+5 votes
by kratos
 
Best answer

अधिशोषण पर दाब का प्रभाव (Effect of pressure on adsorption) – स्थिर ताप पर किसी ठोस में किसी गैस के अधिशोषण का अंश दाब के साथ बढ़ता है। स्थिर ताप पर ठोस में गैस के अधिशोषण के अंश (x/m) तथा गैस के दाब (p) के मध्य खींचा गया ग्राफ अधिशोषण समतापी वक्र कहलाता है।

फ्रॉयन्डलिक समतापी वक्र (Freundlich isotherm curve) – इस वक्र के अनुसार,

  1. दाब की न्यूनतम परास में x/m आरोपित दाब के अनुक्रमानुपाती होता है। x/m ∝ p1

  2. दाब के उच्च परास में x/m आरोपित दाब पर निर्भर नहीं करता है। x/m ∝ p°

  3. दाबे के माध्यमिक परास में xm का मान दाब की भिन्नात्मक घात के समानुपाती होता है। x/m ∝ p1/n

जहाँ 1/n एक भिन्न है। इसका मान 0 से 1 के बीच हो सकता है।

अधिशोषण पर ताप का प्रभाव (Effect of temperature on adsorption) – अधिशोषण सामान्यतया ताप पर निर्भर होता है। अधिकांश अधिशोषण प्रक्रम ऊष्माक्षेपी होते हैं तथा इसलिए ताप बढ़ाने पर अधिशोषण घट जाता है। यद्यपि ऊष्माशोषी अधिशोषण प्रक्रमों में अधिशोषण ताप बढ़ने पर बढ़ जाता है।

...