+3 votes
in Class 12 by kratos

धातुमल किसे कहते हैं? एक उदाहरण से समझाइए।

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer

अयस्क में कुछ अशुद्धियाँ ऐसी होती हैं जिनका गलनांक बहुत अधिक होता है। गालक इन अशुद्धियों से मिलकर द्रवित पदार्थ बनाते हैं जिसे धातुमल कहते हैं। यह धातु से हल्का होने के कारण ऊपर तैरता रहता है जिसे निथारकर अलग कर दिया जाता है।

अशुद्धि + गालक = धातुमल

उदाहरणार्थ- FeO में SiO2 मिलाने पर FeSiO3 धातुमल प्राप्त होता है।

...