+1 vote
in Class 10 by kratos

निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में लिखकर संतुलित कीजिये |

(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से अभिक्रिया कर अमोनिया बनाता है |

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है |

(c) एलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है |

(d) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रो-ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देता है

1 Answer

+5 votes
by kratos
 
Best answer

(a) 3H2 + N2 →2NH3

(b) 2H2S + 3O2 → 2H2O + 3BaSO2

(c) 3BaCl2 + Al2( SO4)3 → 2AlCl3 + 3BaSO2

(d) 2K + 2H2O → 2KOH + H2

...