+2 votes
in Class 10 by kratos

निम्न पदों की परिभाषा दीजिएः

(i) खनिज

(ii) अयस्क

(iii) गैंग

1 Answer

+3 votes
by kratos
 
Best answer

(i) खनिज वे पदार्थ होते है जिनमे धातुएँ अपने यौगिक के रूप में पाई जाती है |

(ii) ऐसे खनिज जिनमे धातुओ का निष्कर्षण अत्याधिक सरल व उपयुक्त होता है , अयस्क कहलाते है |

(iii) खनिज प्रकृति में शुद्ध रूप से प्राप्त नहीं होते है उनमे उपस्थित अशुद्धियो को गैंग कहते है |

...