+2 votes
in Class 10 by kratos

कवि ने ‘श्रीब्रजदूलह’ किसके लिए प्रयुक्त किया है और उन्हें संसार रूपी मंदिर का दीपक क्यों कहा है?

1 Answer

+4 votes
by kratos
 
Best answer

कवि आत्मकथा लिखने से इसलिए बचना चाहता है, क्योंकि

• उसमें मन की दुर्बलताओं, भूलों और कमियों का उल्लेख करना होगा।

• उसके द्वारा धोखा देने वालों की पोल-पट्टी खुलेगी और फिर से घाव हरे होंगे।

• उससे कवि के पुराने दर्द फिर से हरे हो जाएँगे। उसकी सीवन उधड़ जाएगी।

• उसमें निजी प्रेम के अंतरंग क्षणों को भी सार्वजनिक करना पड़ेगा। जबकि ऐसा करना उचित नहीं है। निजी प्रेम के क्षण गोपनीय होते हैं।

...