+2 votes
in Class 10 by kratos

सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer

सेनानी न होते हुए भी लोग चश्मेवाले को कैप्टन इसलिए कहते थे, क्योंकि

• कैप्टन चश्मेवाले में नेताजी के प्रति अगाध लगाव एवं श्रद्धा भाव था।

• वह शहीदों एवं देशभक्तों के अलावा अपने देश से उसी तरह लगाव रखता था जैसा कि फ़ौजी व्यक्ति रखते हैं।

• उसमें देश प्रेम एवं देशभक्ति का भाव कूट-कूटकर भरा था।

• वह नेताजी की मूर्ति को बिना चश्मे के देखकर दुखी होता था।

...