+3 votes
in Class 10 by kratos

लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं?

1 Answer

+3 votes
by kratos
 
Best answer

भीड़ से बचकर यात्रा करने के उद्देश्य से जब लेखक सेकंड क्लास के डिब्बे में चढ़ा तो देखा उसमें एक नवाब साहब पहले से बैठे थे। लेखक को देखकर

• नवाब साहब के चिंतन में व्यवधान पड़ा, जिससे उनके चेहरे पर व्यवधान के भाव उभर आए।

• नवाब साहब की आँखों में असंतोष का भाव उभर आया।

• उन्होंने लेखक से बातचीत करने की पहल नहीं की।

• लेखक की ओर देखने के बजाए वे खिड़की से बाहर देखते रहे।

• कुछ देर बाद वे डिब्बे की स्थिति को देखने लगे।

इन हाव-भावों को देखकर लेखक ने जान लिया कि नवाब साहब उनसे बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।

...