+1 vote
in Class 12 by kratos

निम्नलिखित यौगिकों को अम्लीयता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा अपने उत्तर को समझाइए –

(a) ब्यूटेनोइक अम्ल

(b) 2-क्लोरोब्यूटेनोइक अम्ल

(c) 3-क्लोरोब्यूटेनोइक अम्ल

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer

अम्लीयता का क्रम निम्नवत् है –

2-क्लोरो प्रतिस्थापी प्रेरणिक प्रभाव द्वारा ब्यूटेनोइक अम्ल की अम्लीयता बढ़ाता है। 3-क्लोरो प्रतिस्थापी अम्लीयता कम मात्रा में बढ़ाता है, क्योंकि C-Cl आबन्ध कार्बोक्सिल समूह से दूर हो जाता है। दूरी बढ़ने से प्रेरणिक प्रभाव घटता है।

...