+1 vote
in Class 12 by kratos

(i) अणुसूत्र C4H11N से प्राप्त विभिन्न समावयवी ऐमीनों की संरचना लिखिए।

(ii) सभी समावयवों के आई०यू०पी०ए०सी० नाम लिखिए।

(iii) विभिन्न युग्मों द्वारा कौन-से प्रकार की समावयवता प्रदर्शित होती है? या सूत्र C4H11N से कितने प्राथमिक ऐमीन सम्भव हैं?

1 Answer

+4 votes
by kratos
 
Best answer

आठ समावयवी ऐल्कीन सम्भव हैं

N,N-डाइमेथिलएथेनेमीन (तृतीयक)

विभिन्न ऐमीनों द्वारा प्रदर्शित समावयवता :

• श्रृंखला समावयवी : (i) तथा(ii); (iii) तथा (iv); (i) तथा (iv)

• स्थाने समावयवी : (ii) तथा (iii); (ii) तथा (iv)

• मध्यावयवी : (v) तथा (vi); (vii) तथा (viii)

• क्रियात्मक समावयवी : तीनों प्रकार की ऐमीन एक-दूसरे की क्रियात्मक समावयवी होती हैं।

...