+2 votes
in Class 12 by kratos

यदि डी०एन०ए० के एकरज्जुक के अनुक्रम निम्नवत् लिखे हैं –

5′ – ATGCATGCATGCATGCATGCATGCATGC – 3′

तो पूरक रज्जुक के अनुक्रम को 5 → 3 दिशा में लिखिए।

1 Answer

+3 votes
by kratos
 
Best answer

डी०एन०ए० द्विकुण्डली संरचना होती है अर्थात् यह दो पॉलिन्यूक्लियोटाइड श्रृंखलाओं(polynucleotide chains) से बना होता है। दोनों श्रृंखलाएँ प्रतिसमानान्तर ध्रुवणता रखती हैं। इसका तात्पर्य है यदि एक श्रृंखला की ध्रुवणता 5 से 3′ की ओर हो तो दूसरे की ध्रुवणता 3 से 5′ की तरफ होगी।

दोनों श्रृंखलाओं के नाइट्रोजनी क्षार परस्पर हाइड्रोजन बन्ध (bonds) द्वारा जुड़े रहते हैं। ऐडेनीन दो हाइड्रोजन बन्ध द्वारा थाइमीन (A = T) से और साइटोसीन तीन हाइड्रोजन बन्ध द्वारा ग्वानीन (C ≡ G) से जुड़े होते हैं। इसके फलस्वरूप प्यूरीन (purine) के विपरीत दिशा में पिरिमिडीन(pyrimidine) होता है। इससे डी०एन०ए० द्विकुण्डली के दोनों पॉलिन्यूक्लियोटाइड के मध्य समान दूरी बनी रहती है। अतः डी०एन०ए० के पूरक रज्जुक (श्रृंखला) में नाइट्रोजनीकृत क्षार का अनुक्रमनिम्नवत् होगा –

5′ – ATGCATGCATGCATGCATGCATGCATGC-3′

3′ – TACGTACGTACGTACGTACGTACGTACG-5′

...