+2 votes
in Class 12 by kratos

एक समान्तर प्लेट संधारित्र (चित्र), R = 6.0 cm त्रिज्या की दो वृत्ताकार प्लेटों से बना है। और इसकी धारिता C = 100 pF है। संधारित्र को 230V, 300 rad *-1 की (कोणीय) आवृत्ति के किसी स्रोत से जोड़ा गया है।

(a) चालन धारा का r.m.*. मान क्या है?

(b) क्या चालन धारा विस्थापन धारा के बराबर है?

(c) प्लेटों के बीच, अक्ष से 3.0 cm की दूरी पर स्थित बिन्दु पर B का आयाम ज्ञात कीजिए।

1 Answer

+5 votes
by kratos
 
Best answer

यहाँ R = 6.0 x 10-2 मी, C = 100 x 10-12 F = 10-10 F,

Vrms = 230 वोल्ट, w = 300 रे-से-1

(a) संधारित्र का धारितीय प्रतिघात

...