+3 votes
in Class 12 by kratos

विद्युत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के अलग-अलग क्षेत्रों की किन्हीं चार प्रकार की तरंगों के नाम लिखिए। उनकी तरंगदैर्घ्य के औसत मान तथा कोई एक उपयोग लिखिए।

या

अवरक्त विकिरण तथा गामा किरणों के एक-एक उपयोग लिखिए।

या

विद्युत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के मुख्य भागों को उनकी तरंगदैर्ध्य परास के साथ लिखिए।

या

निम्न वैद्युत-चुम्बकीय तरंगों का एक-एक उपयोग लिखिए-

  1. सूक्ष्म तरंगें,

  2. अवरक्त तरंगें,

  3. पराबैंगनी तरंगें,

  4. X-किरणें

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer
  1. गामा किरणें- (10-14 मीटर से 10-10 मीटर तक) नाभिक की संरचना के सम्बन्ध में सूचना देने में उपयोगी।

  2. एक्स किरणें- (10-11 मीटर से 3 x 10-8 मीटर तक) चिकित्सा विभाग में सर्जरी में उपयोगी।

  3. पराबैंगनी किरणें- (10-8 मीटर से 4 x 10-7 मीटर तक) खाने की वस्तुओं के संरक्षण में उपयोगी।

  4. अवरक्त किरणें- (8 x 10-7 मीटर से 5 x 10-3 मीटर तक) कोहरे व धुन्ध के पार देखने में उपयोगी।

...