+2 votes
in Class 11 by kratos

चंद्रप्रकाश को अपनी विवशता पर क्यों क्षोभ हुआ?

1 Answer

+2 votes
by kratos
 
Best answer

सर्दी में बेघर लोगों को ठिठुरते देख चंद्रप्रकाश का हृदय पिघल गया। वह अपना खाली फ्लैट उन्हें रहने के लिए देना चाहता था, परन्तु पत्नी के समझाने के बाद और सोसाइटी के सदस्यों का भी विरोध होने का कारण, इच्छा होते हुए भी चन्द्रप्रकाश उन गरीब लोगों की मदद नहीं कर पाया। वह चिंता जताता है- “इतनी भयंकर सर्दी का मुकाबला कैसे करेंगे ये बच्चे?” उसने बच्चों को सौ रुपये देने चाहे और कोट की जेब में हाथ डाला, लेकिन फिर यह सोचकर रुक गया कि “सौ रुपये देने से भी इनका क्या भला होगा? सौ रुपये इनको सर्दी से नहीं बचा सकते। फिर इनकी मदद कैसे करूँ?” उसे अपनी इस विवशता पर क्षोभ हुआ। अपना क्षोभ उसने सोसाइटी के पदाधिकारियों पर उतारा – “यदि सोसाइटी वाले अलाऊ कर दें, तो इसमें क्या हर्ज है!”

...