+1 vote
in Class 12 by kratos

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :

1) जो कानून के विरुद्ध हो

2) चारों वेदों को जानने वाला

3) जो जाना पहचाना हो

4) जो न करने योग्य हो

5) काम से जी चुराने वाला

6) उपजाऊ भूमि

7) जो किसी का पक्ष न ले

8) जिसका कोई अर्थ न हो

9) जिसे पढ़ा जा सके

10) सौतेली माँ

11) जिसमें शक्ति न हो

12) कम खाने वाला

13) जिसका मन अन्यत्र हो

14) जो कम बोलता हो

15) माँस खाने वाला

16) आकाश को छूने वाला

17) जो कुछ न करता हो

18) जिसके पास कोई ज्ञान न हो

19) जो किसी से डरता न हो।

20) जो कभी न मरता हो

1 Answer

+2 votes
by kratos
 
Best answer

1) जो कानून के विरुद्ध हो – गैरकानूनी

2) चारों वेदों को जानने वाला – चतुर्वेदी

3) जो जाना पहचाना हो – परिचित

4) जो न करने योग्य हो – अकरणीय

5) काम से जी चुराने वाला – कामचोर

6) उपजाऊ भूमि – उर्वर

7) जो किसी का पक्ष न ले – तटस्थ

8) जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक

9) जिसे पढ़ा जा सके – पठनीय

10) सौतेली माँ – विमाता

11) जिसमें शक्ति न हो – अशक्त

12) कम खाने वाला – अल्पभोजी/मिताहारी

13) जिसका मन अन्यत्र हो – अन्यमनस्क

14) जो कम बोलता हो – मितभाषी

15) माँस खाने वाला – मांसाहारी

16) आकाश को छूने वाला – आकाशचुंबी

17) जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य

18) जिसके पास कोई ज्ञान न हो – अज्ञानी

19) जो किसी से डरता न हो। – निडर

20) जो कभी न मरता हो – अमर

...