+2 votes
in Class 12 by kratos

दोहे का भावार्थ आपने श्ब्दों में लिखिए तुलसी साथी विपत्ति के विद्या, विनय विवेका साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसो एक॥ भावार्थ :

1 Answer

+3 votes
by kratos
 
Best answer

प्रस्तुत दोहे के द्वारा तुलसीदास ने स्पष्टथा ; बताया है कि दया धर्म का मूल है और अभिमान पाप का। इसलिए कवि कहते है कि जब तक शरीर में प्राण है, तब तक मानव को अपना अभिमान छोडकर दयालू बने रहन चाहिए।

...