+2 votes
in Class 12 by kratos

निम्नलिखित वाक्य किसने किससे कहे?

  1. ‘धरम के काम में मीन-मेष निकालना अच्छा नहीं।

  2. ‘दिन भर एक न एक खुचड़ निकालते रहते हैं।’

  3. आधी रोटी खाओ, भगवान का भजन करो और पड़े रहो।’

  4. ‘क्रोधी तो सदा के हैं। अब किसी की सुनेंगे थोड़े ही।’

  5. ‘बाबा, इतना मुझसे उठ न सकेगा।’

  6. ‘आदमी को चाहिए कि जैसा समय देखे वैसा काम करे।’

  7. ‘मैं संझा को डाँड फेंक दूंगा।’

  8. ‘अच्छा, बताओं किस गाँव में रहते हो?’

1 Answer

+2 votes
by kratos
 
Best answer
  1. यह वाक्य सुजान ने अपनी पत्नी बुलाकी से कहा।

  2. यह वाक्य भोला ने अपनी माँ बुलाकी से कहा।

  3. यह वाक्य बुलाकी ने अपने पति सुजान भगत से कहा।

  4. यह वाक्य बुलाकी ने अपने बेटे भोला से कहा।

  5. यह वाक्य भिक्षुक ने सुजान भगत से कहा।

  6. बुलाकी ने यह वाक्य सुजान से कहा।

  7. यह भगत ने भिक्षुक से कहा।

  8. यह भगत ने भिक्षुक से कहा।

...