+3 votes
in Class 10 by kratos

भावार्थ लिखिए:

एक हाथ में न्याय-पताका,
ज्ञान-दीप दूसरे हाथ में,
जग का रूप बदल दे, हे माँ,
कोटि-कोटि हम आज साथ में ।
पूँज उठे जय-हिन्द नाद से
सकल नगर और ग्राम,
मातृ-भू, शत-शत बार प्रणाम।

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer

भारत माँ के एक हाथ में न्याय पताका | है तो दूसरे हाथ में ज्ञान की दीप या ज्योति है। कवि जग का रूप बदलने के लिए भारत माँ से कह रहा भारत माँ के साथ आज हम कोटि-कोटि भारतवासी हैं। जय-हिन्द का नाद सकल नगर और ग्राम में गूंज उठा है । इस प्रकार कवि मातृभूमि को शत-शत ६ प्रणाम करता है।

...