+1 vote
in Class 12 by kratos

अनेक शब्द के लिए एक शब्द दिये गये | हैं, ढूंढकर लिखिए :
उदा : जो पढ़ा लिखा न हो – अनपढ़

  1. जहाँ पहुँचा न जा सके

  2. मास में एक बार आनेवाला

  3. जो कभी न मरे

  4. अच्छे चरित्रवाला

  5. जो आँखों के सामने हो

  6. जो स्थिर रहे

  7. जिसे क्षमा न किया जा सके

  8. जो वन में घूमता हो

  9. जिसका संबंध पश्चिम से हो

  10. जो उपकार मानता हो

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer
  1. जहाँ पहुँचा न जा सके – दुर्गम

  2. मास में एक बार आनेवाला – मासिक

  3. जो कभी न मरे – अमर

  4. अच्छे चरित्रवाला – सच्चरित्र

  5. जो आँखों के सामने हो – प्रत्यक्ष

  6. जो स्थिर रहे – स्थाई

  7. जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य

  8. जो वन में घूमता हो – वनचर

  9. जिसका संबंध पश्चिम से हो – पाश्चात्य

  10. जो उपकार मानता हो – कृतज्ञ

...