+3 votes
in Class 10 by kratos

एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

  1. किससे डरकर नौका पार नहीं होती ?

  2. किनकी हार नहीं होती है ?

  3. दानी लेकर कौन चलती है ?

  4. चींटी कहाँ चढती है ?

  5. किसकी मेहनत बेकार नहीं होती ?

  6. सागर में डुबकियाँ कौन लगाता है ?

  7. मोती कहाँ मिलता है ? ।

  8. किसकी मुटठी खाली नहीं होती ?

  9. किसको मैदान छोडकर भागना नहीं चाहिए ?

  10. कुछ किए बिना ही क्या नहीं होती है

1 Answer

+1 vote
by kratos
 
Best answer
  1. लहरों से

  2. कोशिश करनेवालों की

  3. नन्हीं चींटी दाना

  4. दीवारों पर

  5. चींटी की

  6. गोताखोर

  7. सागर में मोती गहरे

  8. प्रयास (कोशिश) करनेवालों की

  9. संघर्ष करनेवालों को

  10. कुछ किए बिना ही जयजयकार नहीं होती

...