+3 votes
in Class 9 by kratos

उचित शब्द से खाली स्थान भरिए ।

  1. बड भारी जुलूस …………… था। (निकलना, निकलना)

  2. वह सारे घर का दुलारा ……………। (था, थी)

  3. झंडे की तैयारी होने …………… । (लगा, लगी)

  4. लोग भागे …………… । (आया, आए)

1 Answer

+6 votes
by kratos
 
Best answer
  1. बड भारी जुलूस निकलना था।

  2. वह सारे घर का दुलारा था ।

  3. झंडे की तैयारी होने लगी ।

  4. लोग भागे आए।

...