+1 vote
in General by kratos

सर्वनाम क्या है ? और सर्वनाम के भेद लिखिए ।

1 Answer

+2 votes
by kratos
 
Best answer

‘सर्वनाम वाक्य में ‘संज्ञा’ के बदले प्रयुक्त शब्द ‘सर्वनाम’ कहलाते हैं। सर्वनाम के प्रयोग से वाक्य सुंदर, सरल और संक्षिप्त लगते हैं।

सर्वनाम के भेद :

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम

  2. निजवाचक सर्वनाम – जैसे : खुद, स्वयं, स्वतः आदि।

  3. निश्चयवाचक सर्वनाम – जैसे : इसने, इन्होंने, उसने, उन्होंने, मैं, हम, आदि

  4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जैसे : कोई, कुछ, कहीं, किसी आदि

  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम – जैसे : कौन, कहाँ, क्यों, किसमें आदि

  6. संबंधवाचक सर्वनाम – जैसे : जो-सो, ज्यों-त्यों, जैसे-तैसे, जहाँ-तहाँ आदि

...