+3 votes
in General by kratos

पिता से गांधीजी के माफी माँगने के प्रसंग का वर्णन कीजिए।

1 Answer

+2 votes
by kratos
 
Best answer

गाँधी पिता से माफी माँगने की बात सोची। पर पिता के सामने जाने की हिम्मत न हुई। सारी घटना पत्र में लिखकर गाँधी ने पिता से सज़ा माँगी। पत्र पढ़कर पिता की आँखें भर आयी। गाँधीजी ने हमेशा के लिए चोरी की आदत छोड़ दी, पिता के आँसू देखकर गाँधी को विश्वास हो गया कि पिता ने मुझे क्षमा कर दिया है।

...