+2 votes
in General by kratos

रसोईघर कविता का सारांश लिखिए ।

1 Answer

+4 votes
by kratos
 
Best answer

आज मुन्ना मुन्नी रसोई घर की खिडकी खेल रही है। उन्होने देखा की चकला बेलन, चाकू, चलनी आइद बोल रहे थे। चकू ने बोला मै सब्जी और फलों को काटकर टुकडे में बाँट सकती हूँ। गजर, मूली, प्याज, टमाटर आदि को चील कर सजाकर रखो। चाली गोल आकार में है। वह चली जैसे बच सकती हैं। थालि में रोटी सब्जी डालकर जट – पट ख लेते है।

...